Pakistan was recently going to host New Zealand and England, but first New Zealand and then England surprised everyone by deciding to cancel the tour, now on this matter West Indies great fast bowler Michael Holding has called for the cancellation of the tour of Pakistan. The England and Wales Cricket Board has criticized for this. England's men's and women's teams were to tour Pakistan this month but the England and Wales Cricket Board canceled both the series to keep the players mentally and physically fit and for security reasons.
पाकिस्तान हाल ही में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की मेजबानी करने वाला था, लेकिन पहले न्यूजीलैंड और फिर इंग्लैंड ने दौरा रद्द करने का फैसला कर सभी को चौंका दिया था, अब इस मामले पर वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने पाकिस्तान का दौरा रद्द करने के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड की आलोचना की है। इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीम को इस महीने पाकिस्तान दौरे पर आना था लेकिन इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखने तथा सुरक्षा कारणों से दोनों सीरीज रद्द कर दी।
#EngvsPak #ECB #michaelholding